कर्नाटक में हरिहर तालुक के चिक्काबिदारहल्ली गांव में कथित रूप से दोपहर का भोजन करने के बाद एक प्राथमिक विद्यालय के करीब 40 छात्र बीमार पड़ गए.
पुलिस के अनुसार यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर चिक्काबिदारहल्ली में छात्रों ने जो खाना खाया था उसमें छिपकली गिर गयी थी.
पुलिस के अनुसार सभी छात्र एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं जहां उनकी हालत सुधर रही है.
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया. रसोइये के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है.