ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों में सिर्फ आम लोग ही शामिल नहीं है, बल्कि पुलिस वाले भी बिना टिकट यात्रा करते हैं और मजिस्ट्रेट चेकिंग से बचने के लिए टॉयलेट में छिप जाते हैं.
दिलचस्प मामला यूपी के आगरा का है, जहां, रेलवे मजिस्ट्रेट बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ने के लिए अभियान चला रहे थे. इसी अभियान के तहत छापेमारी के दौरान 40 पुलिस वाले टॉयलेट में छिपे मिले.
गौरतलब है कि यह सरप्राइज चेकिंग महाकौशल एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के लिए चलाई जा रही थी. दिल्ली से नजदीकी दो महत्वपूर्ण शहरों मथुरा और आगरा जाने के लिए ये ट्रेनें सुविधाजनक मानी जाती हैं.
रेलवे मजिस्ट्रेट और आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट और अन्य पांच सुरक्षा कर्मियों के साथ चलाए गए अभियान में 103 यात्रियों के चालान हुए. इनमें से 40 पुलिसकर्मी थे, जो मथुरा और आगरा में अलग-अलग स्टेशनों और पोस्टों पर तैनात थे.
इस अभियान में कुल 29,780 रुपये जुर्माने के तौर पर इकट्ठा हुए और 11,990 रुपये पुलिसवालों से मिले. रेलवे मजिस्ट्रेट की चेकिंग से बचने के लिए 40 पुलिस वाले टॉयलेट में छिप गए.