अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास ने कहा है कि हैती में आए विनाशकारी भूकंप में करीब 40 से 50 हजार लोग मारे गए हैं. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेडक्रास और रेड क्रेसेंट सोसाइटी के अमेरिकी जोन के प्रमुख ज़ेवियर कैस्टेलेनॉस ने कहा, ‘मुख्य आंकड़े हैती सरकार की ओर से ही दिए जाएंगे, और वह 40 से 50 हजार लोगों के मारे जाने की बात कह रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘इस घटना की भयावहता बताती है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा होगी और सरकार की ओर से जारी आंकड़े सही विश्वसनीय होंगे.’ कैस्टेलेनॉस ने कहा, ‘इस भूकंप में कम से कम 30 लाख लोग प्रत्यक्ष तौर पर प्रभावित हुए हैं. इसका मतलब है कि यहां की कुल जनसंख्या का एक तिहाई हिस्सा.’ हैती के अधिकारियों ने पहले कहा था कि इस भूकंप में कम से कम एक लाख लोग मारे गए हैं.