देशभर में रेलवे की छवि बदलने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु देश में मौजूद 400 प्रमुख रेलवे स्टेशनों की कायाकल्प करने के कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं. देशभर के अलग-अलग स्थानों से 8 फरवरी को 23 रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रेल मंत्री कार्यक्रम एक साथ शुरू करेंगे. खास बात यह है इन सभी रेलवे स्टेशनों के लिए 9 फरवरी से टेंडरिंग प्रोसेस शुरू हो जाएगा.
रेलमंत्री सुरेश प्रभु की अगुवाई में होने वाले कार्यक्रम के तहत भारतीय रेलवे देश में 400 प्रमुख रेलवे स्टेरशनों के री-डेवलपमेंट यानी पुनर्विकास की महत्वाकांक्षी योजना पर तेज़ी से काम करने जा रही है. उत्तर रेलवे के दो रेलवे स्टेशनों फ़रीदाबाद और जम्मू-तवी स्टेशनों को स्टेशन पुनर्विकास योजना के अंतर्गत चिह्नित किया गया है. इन स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यक्रर्मों को 8 फरवरी, 2017 को उत्तर रेलवे प्रधान कार्यालय, नई दिल्ली और मंडल मुख्यालय, फि़रोजपुर से डिजिटल लॉंच से एक साथ शुरू किया जाएगा. इस परियोजना को तीव्रता से पूरा करने के लिए अगले ही दिन अर्थात् 9 फरवरी, 2017 को ही निविदा दस्तावेज आमंत्रित करने की योजना बनाई गयी है.
विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी
नई तरह से विकसित किए जाने वाले इन रेलवे स्टेशनों पर रेलयात्रियों को विश्वस्तर के रेलवे स्टेशनों वाली सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. ये स्टेशन पब्लिक-प्राइवेट भागीदारी मॉडल के आधार पर विकसित किए जाएंगे. इनके विकास के लिए रेलवे पर वित्तीय रूप से कोई दबाव नहीं होगा. पुनर्विकसित किए जाने वाले ये रेलवे स्टेशन डिजिटल साइन बोर्ड, एस्कलेटर/एलीवेटर सेल्फ टिकटिंग काउंटर, एग्जीक्यूटिव लाउंज, लगेज स्क्रींन मशीन, पैदल रास्ते, रेलयात्रियों के लिए हॉल्डिंग एरिया, बड़ी और नई तरह की छत एवं फर्श, नि:शुल्क व भुगतान वाले वाई-फाई इत्यादि की सुविधाएं रेलयात्रियों को प्रदान करेंगे. इस कार्यक्रम से देश के 100 शहरों और 1.6 करोड़ रेलयात्रियों को लाभ पहुंचेगा.
विस्तृत आकलन और बाजार की प्रक्रिया के आधार पर भारतीय रेलवे ने पहले चरण के लिए 23 रेलवे स्टेशनों को प्राथमिकता सूची में रखा है. इनमें से 21 स्टेशनों के पुनर्विकास की शुरुआत 8 फरवरी, 2017 को की जाएगी. इन स्टेुशनों में बांद्रा टर्मिनस, बंगलौर छावनी, भोपाल, बोरीवली, चेन्नई सेन्ट्रल, फरीदाबाद, हावड़ा, इंदौर, जम्मू-तवी, कामाख्या, कोजीकोड, लोकमान्या तिलक टर्मिनस, मुम्बई सेन्ट्रल (मेन), पुणे, रांची, सिकन्दराबाद, ठाणे, उदयपुर सिटी, विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम और यशवंतपुर रेलवे स्टेशन शामिल हैं.