दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 4000 किलो मिलावटी मावा जब्त किया गया है. दीपावली के दौरान मिठाइयों में बड़े पैमाने पर मिलावट के कारोबार को रोकने की कोशिश में लगी स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने यह छापेमारी की है.
गौरतलब है कि गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर से बड़े पैमाने पर दिल्ली के बाजारों में मावा का आयात होता है. इसी सिलसिले में यहां से नकली मावा को लेकर छापेमारी के दौरान यह जब्ती की गई है.
इसके अलावा गाजियाबाद के मसूरी इलाके में दो चार दस किलो नहीं बल्कि 1000 किलो नकली पनीर जब्त की गई है. जांच अधिकारी प्रमोद कुमार ने पनीर जब्त करने के बाद कहा, ‘पनीर नकली है हमने पकड़ा है. जांच कर रहे हैं. सैम्पल भेज दिए गए हैं.’
दीवाली नज़दीक आते ही मिलावटखोर मिठाई में ज़हर घोलने में जुट गए हैं. लेकिन इनके ख़िलाफ़ धर-पकड़ भी तेज़ हो गई है. पुणे में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन यानी एफडीए के अधिकारियों ने तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारकर 28 क्विंटल मिलावटी मावा ज़ब्त किया.
ये छापेमारी सहकारनगर बस टर्मिनल, स्वरगेट बस टर्मिनल और एक और ठिकाने पर की गई. एफडीए को ठोस जानकारी मिली थी कि गुजरात और मध्य प्रदेश से मिलावटी मावा शहर में आ रहा है. इसी पर कार्रवाई करते हुए ये छापेमारी की गई. ज़ब्त मिलावटी मावा का सैंपल जांच के लिए लैबोरेट्री भेज दी गई है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
उधर मुंबई में 500 किलो से ज्यादा नकली मावा जब्त किया है. ये मावा मुंबई की दुकानों में सप्लाई के लिए सौराष्ट्र मेल ट्रेन से लाया जा रहा था फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की टीम ने बांद्रा टर्मिनस पर छापा मारा और ये मावा जब्त किया.
10 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है जिनमें रेलवे एजेंट भी शामिल है. सड़कों पर हो रही चेंकिंग से बचने के लिए मिलावटखोरों ने मुंबई में नकली मावे की सप्लाई के लिए ट्रेन का सहारा लिया था. कहा जा रहा है कि काफी दिनों से ये गोरखधंधा चल रहा था, यानी ये लोग ढेर सारा जहर मिठाई की शक्ल में परोस चुके हैं.