हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 41 लोगों की मौत हो गयी, जिनमें एक विवाह समारोह के 32 बाराती भी शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि कल आधी रात साढ़े बारह बजे बारातियों को चौरा से शेखपुर ले जा रहे एक कैंटर के 300 फुट गहरे गड्ढे में गिर जाने के कारण 32 लोगों की मौत हो गयी.
पुलिस के अनुसार, इनमें से 30 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया.
पांच घायलों को कांगड़ा के टांडा स्थित आरपी राजकीय चिकित्सा कॉलेज ले जाया गया है, जबकि एक अन्य घायल को पठानकोट स्थित अस्पताल ले जाया गया है. घटनास्थल पर मौजूद चंबा के पुलिस प्रमुख ने कहा कि ट्रक में 40 लोग सवार थे.