कर्नाटक में सियासी सह और मात का खेल जारी है. कर्नाटक में चल रहा बीजेपी का घमासान तेज हो गया है. मुख्यमंत्री येदियुरप्पा पर पद छोड़ने का दबाव बनाने के लिए 43 बाग़ी विधायकों ने इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफ़े विधानसभा स्पीकर और बागियों के अगुवा जनार्दन रेड्डी को सौंप दिए हैं.
43 असंतुष्ट बीजेपी विधायकों का इस्तीफा
कर्नाटक के 43 असंतुष्ट बीजेपी विधायकों का इस्तीफा दे दिया है. हैदराबाद में मौजूद ये विधायक जनार्दन रेड्डी और जगदीश शट्टार को अपना इस्तीफा सौंपा. असंतुष्ट खेमा मुख्यमंत्री बदलने के लिए बीजेपी हाईकमान के सिर पर चढ़ा हुआ है और अब तो इस खेमे के विधायक इस्तीफे भी देने लगे हैं.
जनार्दन रेड्डी कर रहे हैं असंतुष्टों की अगुवाई
सत्तर से ज्यादा विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे रेड्डी ब्रदर्स ने पहले ही धमकी दी थी कि अगर येदियुरप्पा ने सीएम की कुर्सी नहीं छोड़ी तो उनके खेमे के 70 से ज्यादा विधायक इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने अपने समर्थक विधायकों को हैदराबाद और गोवा में टिका रखा है.
येदियुरप्पा ने इस्तीफ़े की ख़बर को ग़लत बताया
वहीं कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा ने अपने विरोधी विधायकों के इस्तीफ़े की ख़बर को ग़लत बताया है. येदियुरप्पा के मुताबिक़ बागी विधायकों के इस्तीफ़े की ख़बर ग़लत है.