scorecardresearch
 

रूस में विमान हादसे में 44 लोगों की मौत

रूस के एक यात्री विमान के उतरने से पहले ही एक राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण 44 लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. दुर्घटना के बाद क्षत विक्षत शव सड़क पर पड़े देखे गए.

Advertisement
X
रूस में विमान हादसा
रूस में विमान हादसा

रूस के एक यात्री विमान के उतरने से पहले ही एक राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण 44 लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. दुर्घटना के बाद क्षत विक्षत शव सड़क पर पड़े देखे गए.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी रूस के करेलिया इलाके में पेत्रोजावोदस्क हवाई अड्डे से दो किलोमीटर दूर रूस एयर टीयू-134 विमान ने स्थानीय समायानुसार मध्य रात्रि में उतरने का प्रयास कर रहा था.

लेकिन मास्को के दोमोदेदोवो हवाई अड्डे से आ रहा यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और हवाई अड्डे तक पहुंचने से पहले इसमें आग लग गयी.

आपात स्थिति मंत्रालय की स्थानीय शाखा ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर कहा है, ‘20 जून को टीयू-134 विमान ने मुश्किल स्थित में उतरने का प्रयास किया. विमान के पायलट से रात्रि 11 बजकर 40 मिनट पर संपर्क टूट गया. घायलों को पेत्रोजावोदस्क अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’

रूस की जांच कमेटी के प्रवक्ता व्लादिमीर मारकिन ने रूसी समाचार एजेंसी को बताया कि हवाई यातायात के नियमों का उल्लंघन करने के एक आपराधिक मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

आपात स्थिति मंत्रालय के एक अधिकारी ने आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी को बताया, ‘प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार, विमान में 52 यात्री सवार थे. इस हादसे में 44 लोग मारे गये हैं जबकि आठ लोग घायल हो गये हैं.’

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. हालांकि समाचार चैनल वेस्ती ने नागर विमानन सूत्रों के हवाले से बताया है कि खराब मौसम हादसे का एक कारण हो सकता है. इस दुर्घटना में मानवीय भूल से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement