हज के दौरान मची भगदड़ में अधिकारियों ने 10 और शवों की पहचान की है जिसके बाद इस हादसे में मरने वाले भारतीयों की संख्या सोमवार को बढ़ कर 45 हो गई. सऊदी अरब में वार्षिक हज यात्रा के दौरान 25 साल में यह सबसे भीषण हादसा है.
The death toll of Indians killed in Haj stampede is now 45. We have 50 Indian pilgrims in various hospitals in Saudi Arabia.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) September 28, 2015
जेद्दाह में हज वाणिज्य दूतावास ने बताया कि मृतकों में तीन जायरीन पश्चिम बंगाल के, केरल-झारखंड से दो-दो और तमिलनाडु-महाराष्ट्र से एक-एक जायरीन शामिल हैं. इससे पहले रविवार को 13 और शवों की पहचान की गई थी, जिसके साथ ही मरने वाले भारतीयों की संख्या बढ़ कर 35 हो गई थी. हज के दौरान मची भगदड़ में मरने वालों की कुल संख्या सऊदी अधिकारियों ने 769 बताई है. इस हादसे में घायल होने वालों की संख्या 934 है. घायलों में कम से कम 13 भारतीय हैं.