डीआरआई की टीम ने गुरुवार रात बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल के समीप नेपाल से तस्करी कर भारत लाई गई 450 किलोग्राम चरस जब्त की और इस सिलसिले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
डीआरआई सूत्रों ने यहां बताया कि चरस को एक ट्रक में बनाये गये एक गुप्त खाने में छिपाकर रखा गया था. सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई की मुजफ्फरपुर टीम ने उक्त ट्रक को रक्सौल के समीप रोक कर जब्त कर लिया.
इस सिलसिले में डीआरआई टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक बिहार के नालंदा और दूसरा उत्तर प्रदेश के कन्नौज का निवासी है. सूत्रों ने बताया कि पकड़ी गई चरस की कीमत करीब एक करोड पैंतीस लाख रुपये है. इसे नेपाल के वीरगंज से दिल्ली ले जाया जा रहा था.