गोवा में होने वाली रक्षा प्रदर्शनी के लिए 46 देशों और 977 से अधिक कंपनियों ने पंजीकरण कराया है. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह आयोजन भारत के लिए नए आयाम खोलेगा.
मंत्रालय ने इस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर समारोह के लिए तैयार अपनी वेबसाईट पर कहा, 'डेफएक्स्पो इंडिया 2016, जल, थल और आंतरिक सुरक्षा प्रणाली की इस प्रदर्शनी का आयोजन 28-31 मार्च 2016 को दक्षिण गोवा के क्यूपेम तालुका के नेक्वेरी क्विटोल क्षेत्र में किया जाएगा.' यह द्विवार्षिक प्रदर्शनी का नौवां संस्करण है.
यह पहला मौका है जब यह प्रदर्शनी दिल्ली के बजाय गोवा में हो रही है. मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 977 कंपनियों और 46 देशों ने इस प्रदर्शनी में भागीदारी के लिए पंजीकरण कराया है. इस संस्करण के लिए अमेरिका, रूस, स्वीडन, कोरियाई गणतंत्र, स्विट्जरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और पुर्तगाल आदि देशों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है. इस प्रदर्शनी का आठवां संस्करण फरवरी 2014 में हुआ था.