scorecardresearch
 

राष्ट्रपति ने 47 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में 112 में 47 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया. इसमें अभिनेता मोहनलाल, पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर, अकाली दल के नेता सुखदेव ढींढसा शामिल हैं.

Advertisement
X
फिल्म निर्देशक प्रभु देवा को पद्म श्री से सम्मानित करते राष्ट्रपति (फोटो-ट्वीटर)
फिल्म निर्देशक प्रभु देवा को पद्म श्री से सम्मानित करते राष्ट्रपति (फोटो-ट्वीटर)

Advertisement

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में 112 में 47 हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया. पद्म पुरस्कारों से सम्मानित हस्तियों में अभिनेता मोहनलाल, पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर, अकाली दल के नेता सुखदेव ढींढसा शामिल हैं. पत्रकार कुलदीप नैयर (मरणोपरांत) को भी पद्म पुरस्कार दिया गया है . इसके अलावा बिहार के नेता हुकुमदेव नारायण यादव (पद्म भूषण), बहुराष्ट्रीय तकनीकी कंपनी सिस्को सिस्टम के पूर्व सीईओ जॉन चैम्बर्स (पद्म भूषण) और डांसर तथा फिल्म निर्देशक प्रभु देवा (पद्म श्री) को सम्मानित किया गया है.

राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया.

विश्वनाथन मोहनलाल, ढींढसा और नैयर (मरणोपरांत) को पद्म भूषण जबकि जयशंकर को पद्म-श्री से सम्मानित किया गया. नैयर की तरफ से यह सम्मान उनकी पत्नी ने ग्रहण किया. देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में शामिल पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं.

Advertisement

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 112 प्रेरक लोगों को पद्म पुरस्कारों के लिए चुना गया था. इनके नामों की घोषणा इस साल गणतंत्र दिवस पर की गई थी. शेष लोगों को यह सम्मान 16 मार्च को एक अन्य समारोह में दिए जाने की संभावना है. सम्मान पाने वालों में अन्य गणमान्य लोग हैं. शंकर महादेवन नारायण (पद्म श्री), लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा (पद्म भूषण), डॉक्टर संदीप गुलेरिया और इलियास अली (दोनों को पद्म-श्री) और पहलवान बजरंग पुनिया (पद्म श्री) से नवाजा गया है.

पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म-श्री नामक पदम पुरस्‍कार शासकीय सेवकों द्वारा प्रदत्त सेवा सहित किसी भी क्षेत्र में असाधारण और विशिष्‍ट सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं. पद्म पुरस्‍कारों की सिफारिशें राज्‍य सरकारों/संघ राज्‍य प्रशासनों, केन्‍द्रीय मंत्रालयों/विभागों, उत्‍कृष्‍टता संस्‍थानों आदि से प्राप्‍त की जाती हैं, जिन पर पुरस्‍कार समिति द्वारा विचार किया जाता है. पुरस्‍कार समिति की सिफारिश के आधार पर और प्रधानमंत्री गृह मंत्री तथा राष्‍ट्रपति के अनुमोदन के बाद गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर इन पद्म सम्‍मानों की घोषणा की जाती है.

कैसे होता है पद्म पुरस्कार का चयन?

इस सम्मान के लिए नामों का चयन करने के लिए प्रधानमंत्री हर साल एक समिति का गठन करतें हैं. पद्म पुरस्कारों की सिफारिश राज्य सरकार/संघ राज्य प्रशासन, केन्द्रीय मंत्रालय के साथ साथ उत्कृष्टता संस्थानों आदि से प्राप्त की जाती है. इसके बाद यह समिति इन नामों पर विचार करती है. पुरस्कार समिति जब एक बार सिफारिश कर देती है फिर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राष्ट्रपति इस पर अपना अनुमोदन देते हैं.इसके बाद गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इन सम्मानों की घोषणा की जाती है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement