नया वित्त वर्ष बुधवार से शुरू हो रहा है. आम बजट में घोषित नए नियम 1 अप्रैल से लागू हो रहे हैं. इनमें से कुछ बदलाव आपके लिए राहत लेकर आ रहे हैं. आपके अप्रेजल के अलावा आपकी जिंदगी में 1 अप्रैल से क्या बदलने वाला है, ये हम आपको बताते हैं.
ये हैं 5 राहतें
1. ट्रेन में अब सफर से 120 दिन यानी करीब चार महीने पहले ही टिकट बुक कराया जा सकेगा. पहले यह सीमा 60 दिन की थी. हालांकि कुछ स्पेशल ट्रेनों में यह सुविधा नहीं मिलेगी.
2. रसोई गैस सस्ती हो सकती है. प्राकृतिक गैस की दरों में 10.5 फीसदी की कटौती हो जाएगी.
3. स्लीपर क्लास के डिब्बों में वरिष्ठ नागरिकों और गर्भवती महिलाओं के लिए लोअर बर्थ कोटा 2 बढ़कर चार हो जाएगा.
4. 12 रुपये के प्रीमियम पर दो लाख का दुर्घटना बीमा होगा.
5. हेल्थ इंश्योरेंस पर छूट 15 से 20 हजार रुपये, बुजुर्गों को 30 हजार रुपये छूट मिलेगी. पेंशन फंड में छूट एक लाख से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये की गई. ट्रांसपोर्ट अलाउंस 800 से बढ़ाकर 1600 किया गया.