भारत के पांच आईआईटी टॉप 20 यूनिवर्सिटीज में जगह पाने में सफल हुए हैं. ब्रिक्स देशों की पहली बार की गई रेटिंग में यह बात सामने आई है. ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका आते हैं.
क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स: ब्रिक्स के मुताबिक आईआईटी दिल्ली देश की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी है और दुनिया भर में इसका स्थान 13वां है. आईआईटी, मुंबई 15वें स्थान पर है जबकि आईआईटी मद्रास 16वें स्थान पर है, आईआईटी कानपुर 17वें और आईआईटी खड़गपुर 18वें नंबर पर है. दिलचस्प बात है कि आईआईटी रूड़की 34 वें स्थान पर है जबकि आईआईटी गुवाहाटी 51 नंबर पर है. यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता ब्रिक्स देशों के टॉप की सूची में 52 वें नंबर पर है. दिल्ली यूनिवर्सिटी 53 वें नंबर पर है. यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई 62 वें और यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद 64 वें नंबर पर है. मद्रास यूनिवर्सिटी 70 वें नंबर पर है जबकि बनारस विश्वविद्यालय 85 वें नंबर पर है. आईआईटी इलाहाबाद 92 वें नंबर पर है जबकि पुणे यूनिवर्सिटी 94 वें तथा मणिपाल 100 वें नंबर पर है.
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 800 में भारत के 11 संस्थान हैं. आईआईटी दिल्ली इसमें 222 वें स्थान पर है. टॉप 300 में आईआईटी मुंबई 233 वें और कानपुर 295 वें नंबर पर हैं. आईआईटी मद्रास 313 वें स्थान पर है जबकि आईआईटी खड़गपुर 346 वें स्थान पर है.
कॉलेजों में अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी रखने के मामले में भारत फिसड्डी है और उसे 2.4 अंक मिले हैं जबकि ग्लोबल औसत 38.1 है. अंतरराष्ट्रीय छात्रों के मामले में भी भारत को काफी नीचा स्थान मिला है. उसे सिर्फ 3.1 अंक मिले हैं जबकि ग्लोबल औसत 37.9 है.
स्टूडेंट फैकल्टी अनुपात के मामले में भी भारत बेहद पिछड़ा हुआ है और इसे 29.4 अंक मिले हैं जबकि ग्लोबल औसत लगभग 45 है. इस सूची में चीन के यूनिवर्सिटी छाये हुए हैं. टॉप 100 में उसके 40 यूनिवर्सिटी हैं. टॉप 5 में उसके 4 यूनिवर्सिटी हैं. सिंघुआ यूनिवर्सिटी को बेस्ट यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है. रूस के 19 यूनिवर्सिटी टॉप 100 में हैं जबकि ब्राजील के 17 इसमें हैं.