scorecardresearch
 

बराक ओबामा- नरेंद्र मोदी के मन की 5 खास बातें

बराक ओबामा भारत से जा चुके हैं लेकिन मंगलवार को ओबामा और मोदी दोनों के मन की बात लोगों तक पहुंची. मन की बात कार्यक्रम में मोदी और ओबामा दोनों ने सवालों के जवाब दिए. अमेरिका और भारत के संबंधों पर बात करने के अलावा दोनों दिग्गजों ने कुछ दिलचस्प बातें भी की. आगे जानिए मोदी-ओबामा के नम की 5 खास बातें.

Advertisement
X
ओबामा ने मोदी के साथ की मन की बात
ओबामा ने मोदी के साथ की मन की बात

बराक ओबामा भारत से जा चुके हैं लेकिन मंगलवार को ओबामा और मोदी दोनों के मन की बात लोगों तक पहुंची. मन की बात कार्यक्रम में मोदी और ओबामा दोनों ने सवालों के जवाब दिए. अमेरिका और भारत के संबंधों पर बात करने के अलावा दोनों दिग्गजों ने कुछ दिलचस्प बातें भी की. आगे जानिए मोदी-ओबामा के मन की 5 खास बातें.

Advertisement

1. ख्यालों में नहीं थी ये ऊंचाइयां: मोदी और ओबामा दोनों ने अपने आज के पद के बारे में कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हम इस मुकाम पर पहुंचेंगे. मोदी ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं देश का प्रधानमंत्री बनूंगा. लोगों को कुछ भी बनने के कभी सपने नहीं देखने चाहिए. हमें हमेशा कुछ करने के सपने देखने चाहिए. ओबामा ने इस पर कहा कि व्हाइट हाउस तक पहुंचने की कल्पना कभी नहीं की थी. मैं और मोदी खुशनसीब हैं कि एक सामान्य परिवेश से आने के बावजूद दोनों को असामान्य अवसर मिले.

2. यंग जेनरेशन: ओबामा और मोदी ने पूरे कार्यक्रम के दौरान कई बार युवाओं की ताकत पर बल दिया. मोदी ने कहा कि आज के युवा की जो शक्ति है और जो उसकी पहुंच है, उसे देखते हुए मैं यही कहूंगा, ‘युवकों दुनिया को एक करो’. मैं समझता हूं उनमें यह ताकत है और वह ये कर सकते हैं. नई पीढ़ी के युवा के बारे में ओबामा ने कहा कि नई पीढ़ी का युवा एक वैश्विक नागरिक है और वह समय और सीमाओं से बंधा नहीं है.

Advertisement

3. मोदी और ओबामा का 'बेटी प्यार': ओबामा ने बताया कि पढ़ाई की वजह से उनकी बेटियां मन होने के बावजूद भारत नहीं आ पाईं. मैं अगली बार उन्हें लेकर जरूर आऊंगा, चाहे मैं राष्ट्रपति पद पर रहूं या न रहूं. मोदी ने ओबामा की इस बात से जोड़ते हुए कहा कि ओबामा ने जिस तरह से अपनी दोनों बेटियों का लालन-पालन किया है वह अपने आप में एक प्रेरणा है. भारत में लिंगानुपात एक चिंता का विषय है और इसका मूल कारण लड़के और लड़की के प्रति हमारा दोषपूर्ण रवैया है.

4. मोदी से अमेरिका प्रभावित: बराक ओबामा ने कहा कि मोदी ने जिस तरह के कार्यक्रम भारत में हाल के दिनों में शुरू किए हैं, उनसे अमेरिका काफी प्रभावित है. अमेरिका मोदी के गरीबी हटाने के कार्यक्रम से प्रभावित हैं. महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे मुद्दों पर भारत का काम सराहनीय है. भारत अमेरिका का स्वाभाविक दोस्त है. सीमाओं में अंतर के बावजूद हम सब एक हैं.

5. YES WE CAN: मोदी ने कार्यक्रम के आखिर में नई पहल शुरू किए जाने की बात कही. मोदी ने कहा कि आज ओबामा और मेरे बीच जो बात हुई है, इसकी ई-बुक निकाली जाए. इस ई-बुक में श्रोता भी हिस्सा लें. श्रोताओं के 100 सबसे बेहतरीन विचारों को ओबामा और मेरी किताब में जोड़ा जाएगा और इस किताब को निकाला जाएगा. मोदी ने लोगों से अपील कर कहा कि आप लोग ट्विटर, फेसबुक या ऑनलाइन कुछ भी लिखना चाहते हैं तो आप #YesWeCan हैशटैग के साथ #JobsforAll, #EndtoTerrorismGlobalPeaceandProgress #YouthempoweredwithEducationQuality #HealthcaretoAllEliminatePoverty लिखकर हमें सुझाव भेजिए.

Advertisement
Advertisement