scorecardresearch
 

इलाहाबादः विस्फोट में 5 बच्चे समेत 6 की मौत

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में बुधवार को विस्फोट में 5 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में बुधवार को विस्फोट में 5 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
हालांकि यूपी पुलिस ने इस घटना में 4 लोगों के मरने की पुष्टि की है. घटना शहर के करेली थाना क्षेत्र की है, जहां करीब चार बजे अचानक जबरदस्त विस्फोट हुआ. बताया जा रहा है कि विस्फोट की जगह पर बच्चे खेल रहे थे.
एक प्रत्यक्षदर्शी तारिक काजमी ने बताया कि तेज आवाज के साथ एक विस्फोट हुआ और आसपास धुआं फैल गया. जानकारी के अनुसार विस्फोट में 5 बच्चों के अलावा 1 महिला की मौत हुई है और करीब 15 लोग घायल हुए हैं. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

Advertisement
Advertisement