कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र के करीब एक तटवर्ती गांव में मंगलवार रात एक शक्तिशाली बम विस्फोट में तीन बच्चों सहित 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि इदिनथाकराई की एक कालोनी में विस्फोट में मरने वालों में एक महिला और तीन बच्चे शामिल हैं. बच्चों की उम्र पांच वर्ष से कम है.
पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से संकेत मिलते हैं कि इसमें देसी बमों का प्रयोग किया गया. परमाणु ऊर्जा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विस्फोट स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित संयंत्र सुरक्षित है और सुचारू रूप से चल रहा है.
पुलिस ने कहा कि वह सभी पहलुओं की जांच कर रही है और विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों पर कोई अटकल नहीं लगाना चाहती. उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारण दो घरों में आग लग गई. मलबा हटाने और फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव दल मौके पर पहुंचे.
डीआईजी सुमित सरन और पुलिस अधीक्षक विजेंद्र बिदारी भी मौके पर पहुंचे. केएनपीपी के खिलाफ प्रदर्शनों के मुख्य स्थल इदिनथाकराई के लोग संयंत्र बंद करने की मांग को लेकर दो वर्ष से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. परिसर के आसपास सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए प्रदर्शनकारी इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं और इस संयंत्र की पहली इकाई में इस साल 13 जुलाई को संचालन शुरू हुआ था.
पुलिस ने वर्ष 2012 में इदिनथाकराई के पास कुनथनकुली गांव में छापा मारकर कुछ झोपड़ियों से कुछ देसी बम बरामद किये थे. पुलिस को संदेह है कि आपराधिक मामलों में शामिल कुनथनकुली के कुछ लोग दो घरों में रह रहे थे.