पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक के भरे वाहन को एक थाने में घुसाकर उसमें विस्फोट कर दिया, जिससे कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए.
विस्फोट से मस्जिद को भी क्षति
यह हमला सवेरे पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत के बन्नू जिले में हुआ. विस्फोट से थाने की पूरी इमारत नेस्तनाबूद हो गई और वहां एक बड़ा गड्ढा बन गया. विस्फोट से आसपास के कई मकानों और एक मस्जिद को भी नुकसान पहुंचा. घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें हमलावर के शरीर के टुकड़े मिल गए हैं. प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है.