जालंधर-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी.
हादसा डोगरांवाल गांव के पास उस वक्त हुआ जब जालंधर से अमृतसर जाते वक्त कार चालक ने अपने सामने अचानक आई एक मोटरसाइकिल को बचाने का प्रयास किया जिसके चलते उसका नियंत्रण वाहन से खो गया और कार ट्रक से टकरा गयी.
पुलिस ने कहा कि कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं गंभीर रूप से घायल चालक को जालंधर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया है जहां उसकी भी मौत हो गयी. मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग भी कार की टक्कर से चोटिल हो गये. उन्हें मुस्तफाबाद गांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गयी है.
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान अमृतसर स्वर्णकार संघ के उपाध्यक्ष परताप सिंह (78), उनकी 70 वर्षीय पत्नी विमला देवी, पुत्र जसपाल सिंह (55) और पौत्र राजा सिंह (28) के रूप में की गयी है. ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.