scorecardresearch
 

सेंट्रल बैंक आफ इंडिया से 5 लाख की लूट

बिहार के गया जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मेमोरियल कालेज परिसर में स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा से शाम अज्ञात अपराधियों ने करीब पांच लाख रूपये लूट लिए.

Advertisement
X

Advertisement

बिहार के गया जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मेमोरियल कालेज परिसर में स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा से शाम अज्ञात अपराधियों ने करीब पांच लाख रूपये लूट लिए.

पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यवीर सिंह ने बताया कि शाम उक्त बैंक के कर्मी जब नकद राशि का मिलान कर रहे थे, तभी हेलमेट पहने तीन अपराधी बैंक में प्रवेश कर गए और हथियार का भय दिखाकर करीब पांच लाख रूपये लूट लिए.

उन्होंने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए इन अपराधियों ने रूपये लेकर फरार होने के पूर्व बैंक के जेनरेटर चालक रामू केसरी को रिवाल्वर के बट से मारकर घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है.

सिंह ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी जारी है.

Advertisement
Advertisement