उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बड़कोट तहसील के सयाना चड्डी के पास डबरकोट गांव में शुक्रवार देर रात तेज वर्षा के कारण भूस्खलन होने से एक मकान पर भारी मलबा आ गिरा, जिससे उसमें दबकर पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये.
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि मकान में कुल आठ व्यक्ति थे जो मूलत: नेपाल के थे. सूत्रों के अनुसासर तीनों घायलों को बरकोट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बचाव और राहत दल पहुंच गया. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है.