scorecardresearch
 

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूस्खलन से 5 लोग मरे, 3 घायल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बड़कोट तहसील के सयाना चड्डी के पास डबरकोट गांव में शुक्रवार देर रात तेज वर्षा के कारण भूस्खलन होने से एक मकान पर भारी मलबा आ गिरा, जिससे उसमें दबकर पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये.

Advertisement
X

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बड़कोट तहसील के सयाना चड्डी के पास डबरकोट गांव में शुक्रवार देर रात तेज वर्षा के कारण भूस्खलन होने से एक मकान पर भारी मलबा आ गिरा, जिससे उसमें दबकर पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये.

Advertisement

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि मकान में कुल आठ व्यक्ति थे जो मूलत: नेपाल के थे. सूत्रों के अनुसासर तीनों घायलों को बरकोट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बचाव और राहत दल पहुंच गया. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है.

Advertisement
Advertisement