मध्य प्रदेश के बैतूल जिला अस्पताल से एक कैदी के फरार होने के मामले में उसकी सुरक्षा के लिए तैनात 5 पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक ग्राम पुसला थाना सेंदुरजना (महाराष्ट्र) निवासी दिनेश उर्फ अजय मार्च 2009 में एक तवेरा वाहन लूटकर फरार हो गया था. बैतूल पुलिस ने लूट की घटना के लगभग 6 माह बाद शातिर बदमाश दिनेश उर्फ अजय बोडखे को गिरफ्तार कर लिया था। तभी से वह जेल में था.
घटना के मुताबिक पिछले दिनों उल्टी दस्त से पीड़ित होने पर दिनेश उर्फ अजय को जिला अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती किया गया था और उसकी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.
आरोपी दिनेश शुक्रवार रात जेल वार्ड से फरार हो गया था. इतना ही नहीं उसके फरार होने के समय से ही सुरक्षा में तैनात सिपाही राजेश बारस्कर भी गायब है.
एसपी भगवंत सिंह चौहान ने उक्त कैदी की सुरक्षा में तैनात शिव किशोर, बालमुकुंद, राजेश बारस्कर, विनय जायसवाल और प्रशांत वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है.