scorecardresearch
 

5 साल केजरीवाल: यदि वादे पूरे न हुए तो...

अरविंद केजरीवाल 14 फरवरी को दिल्ली मुख्यमंत्री पद की दोबारा शपथ लेने जा रहे हैं. केजरीवाल ने 49 दिन की अपनी पिछली पारी के दाग को धोने के लिए न सिर्फ बार बार माफी मांगी, बल्कि इस बार तो पांच साल केजरीवाल का नारा भी दे दिया.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल 14 फरवरी को दिल्ली मुख्यमंत्री पद की दोबारा शपथ लेने जा रहे हैं. केजरीवाल ने 49 दिन की अपनी पिछली पारी के दाग को धोने के लिए न सिर्फ बार बार माफी मांगी, बल्कि इस बार तो पांच साल केजरीवाल का नारा भी दे दिया. केजरीवाल की बात पर भरोसा करते हुए लोगों ने 70 में से 67 सीटें उनकी झोली में भर दी. स्वाभाविक है ऐसे में दिल्लीवासियों को केजरीवाल से बेहिसाब उम्मीदें हैं. लेकिन उनके विरोधी लगातार कह रहे हैं कि केजरीवाल के लिए वादे पूरे करना संभव नहीं है. ऐसा न होने पर वे क्या बहाने बनाएंगे, उसकी भी चर्चा की जा रही है. आइए देखते हैं-

1. वाई-फाई
आप का वादा -  पूरी दिल्ली में फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी.
संभावित बहाना - हमे केंद्र सरकार से सिक्योरिटी क्लीयरेंस नहीं मिल रही.

2. पानी
आप का वादा - दिल्लीवासियों को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी मिलेगा.
संभावित बहाना - पानी के लिए दिल्ली पूरी तरह से हरियाणा पर निर्भर है. केंद्र और हरियाणा दोनों जगह बीजेपी की सरकारें हैं. आखिर हम क्या करें?

3. बिजली
आप का वादा -  दिल्ली को 24 घंटे बिजली मिलेगी और वह भी आधे दाम पर.
संभावित बहाना - हमे तो केंद्र सरकार का मुंह देखना पड़ रहा है. आखिर हम खुद इतनी जल्दी बिजली तो बना नहीं सकते.

4. जन लोकपाल
आप का वादा - जन लोकपाल बिल पास कराएंगे.
संभावित बहाना - हमे केंद्र सरकार से सहयोग नहीं मिल रहा. केंद्र का कहना है कि जब दिल्ली के पास पहले से ही है लोकायुक्त है तो जन लोकपाल बिल की क्या जरूरत है.

5. पूर्ण राज्य का दर्जा
आप का वादा - दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाएंगे.
संभावित बहाना - अजी हमने तो विधान सभा से प्रस्ताव पास करके भेज दिया. अब केंद्र को ही उस पर मुहर लगानी है. इंतजार के अलावा हम आखिर कर भी क्या सकते हैं.

Advertisement
Advertisement