छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में तलाशी अभियान के दौरान 100 से अधिक सशस्त्र नक्सलियों के हमले में रविवार सुबह बीएसएफ के तीन कर्मियों सहित पांच जवान मारे गये और एक घायल हो गया.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने कहा कि गोलीबारी में कम से कम तीन नक्सलियों के भी मारे जाने की संभावना है. रामनिवास ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान, जिला पुलिस तथा एसपीओ सहित 77 जवान जंगलों में एरिया डोमिनेशन अ5यास के लिए गये थे.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल के जवान जैसे ही भुस्की गांव के पास जंगल के करीब पहुंचे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बल के पांच जवान मारे गये. सुरक्षाबलों ने जवाबी गोलीबारी में नक्सलियों को भागने पर मजबूर कर दिया.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिस क्षेत्र की तलाशी ली थी वहां खून गिरे हुए थे जिससे लगता है कि बड़ी संख्या में नक्सली भी हताहत हुए हैं. एक विशेष पुलिस अधिकारी को पैर में गोलियां लगी हैं और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है.