Elections 2022 Live Updates: देश के 5 राज्यों में चुनाव हैं. सभी पार्टियों ने जीत के लिए कमर कस ली है. चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस, शिवसेना हो या आप, सपा हो या बसपा, सभी पार्टियों के नेता पूरे जोर-शोर के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. UP में पहले चरण का मतदान हो चुका है. बता दें कि आज दूसरे चरण के चुनाव के लिए यूपी, गोवा और उत्तराखंड में कैंपेनिंग के लिए आखिरी दिन है. पीएम मोदी की यूपी के कन्नौज में रैली है. इसके बाद प्रधानमत्री मोदी रुद्रपुर रैली को संबोधित करेंगे. वहीं प्रियंका गांधी उत्तराखंड के खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर में जनसभा करेंगी.चुनाव से जुड़ी हर अपडेट पढ़ें aajtak.in पर...
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा पर पलटवार किया है. सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर कहा है कि आपने राहुल गांधी की आलोचना नहीं की. आपने एक मां, एक औरत को गाली दी. आपके जैसे कायर अंधभक्त के मुंह से शौर्य और साहस की प्रतीक हमारी भारतीय सेना का नाम अच्छा नहीं लगता.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उनकी पहचान को संदिग्ध बताया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनके परदादा ने खुद को एक्सिडेंटल हिंदू बताया था.
पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी और उसके गठबंधन सहयोगियों का घोषणा पत्र जालंधर में जारी किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री एचएस पुरी ने कहा कि पंजाब एक बहुत ही संवेदनशील सीमावर्ती राज्य है. सूबे की सत्ता में स्थिर लोगों का होना महत्वपूर्ण है.
गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा पूजा किया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि अब उत्तर प्रदेश में दंगे नहीं होते हैं. अब उत्तर प्रदेश में कर्फ्यू नहीं लगता है. यह तो अब बीते दिनों की बात हो गई है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को उत्तराखंड के रामनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड में अपना सीएम कैंडिडेट घोषित करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रही. वे लोगों को अंधेरे में रखकर चुनाव लड़ रहे हैं.
हिजाब विवाद पर अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि ये मामला कोर्ट में है. इसे लेकर कोर्ट फैसला करेगा. उत्तराखंड में कॉमन सिविल कोड लागू करने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऐलान और यूपी बीजेपी अध्यक्ष के बयान को लेकर अनुप्रिया सवाल टाल गईं और अपना दल के उम्मीदवारों को जीत दिलाने की अपील की.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि अतिरिक्त ईवीएम मशीनें प्रत्येक रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध कराई जाएं जिससे इसके हैक होने के बाद तत्काल बदला जा सके.
पंजाब में कांग्रेस के अधिकारिक घोषणा पत्र लॉन्च होने से पहले ही पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और ट्विटर पर अपना पूरा पंजाब मॉडल जारी कर दिया. माना जा रहा है कि मेनिफेस्टो लांच से पहले ऐसा करके नवजोत सिंह सिद्धू मेनिफेस्टो में अपने पंजाब मॉडल को शामिल करने का कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी और आलाकमान पर सांकेतिक दबाव बनाना चाहते हैं.
बरेली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, वे फिर से तनाव पैदा करना चाहते हैं. उन्हें पहले चरण में नाहिद हसन की याद आई, दूसरे चरण में वे आजम खान के बारे में सोच रहे हैं. वे 5-6 चरण तक अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी को याद करेंगे. सपा का साथ अपराधियों के साथ है.
पीएम ने कहा, कोरोना के इस काल में डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड में विकास को भी रफ्तार दी है और गरीबों की भी चिंता की है. इतना बड़ा संकट आया लेकिन यहां के तराई क्षेत्र से लेकर, पहाड़ों में बसे लोगों तक, किसी भी गरीब को भूखे नहीं सोने दिया.
पीएम मोदी शनिवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में जनसभा करने पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, पुष्कर धामी के काम ने लोगों का मुंह बंद करा दिया है, जो कहते थे कि दूर-सुदूर इलाकों में वैक्सीन नहीं पहुंच सकती है. ये वही लोग हैं जिन्होंने टीकाकरण अभियान के दौरान भारत की वैक्सीन को लगातार बदनाम किया है.
पीएम मोदी ने कहा, अफवाह फैलाने वाले नहीं चाहते थे कि वैक्सीन का कवच पाने के बाद रोजगार और उद्योग धंधे फिर से चल पड़ें. इन्होंने कितना खतरनाक खेल खेला. ये साचते थे कि सब कुछ पटरी पर आ जाएगा तो ये मोदी को गाली कैसे देंगे. भारत को बदनाम कैसे करेंगे. लेकिन ये लोग उत्तराखंड का सामर्थ्य भूल जाते हैं.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, पिछले कुछ दिनों से मेरे और मेरे परिवार के ऊपर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. केंद्रीय एजेंसियों का न सिर्फ गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, बल्कि इस तरह के झूठ फैलाए जाने से बदनाम भी हो रही हैं. इन झूठ बोलने वालों को जल्द ही कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा, न मैं झुकूंगा और न हमारी सरकार गिरेगी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्नाव पीड़िता की मां से बात की. प्रियंका के निर्देश पर पी एल पुनिया पीड़िता की मां से मिलने पहुंचे थे. प्रियंका ने कहा कि मैं आपके साथ हूं. मैं आपकी लड़ाई में पूरा साथ दूंगी.
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, कर्म पीछा नहीं छोड़ते. दुश्मन की जमीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले सैनिक के दर्द का हम एहसास नहीं कर सकते, जब एक कांग्रेसी नेता देशभक्तिपूर्ण कृत्य के लिए सबूत मांगकर अपमान करता है. यह आत्मनिरीक्षण करने का समय है. सर्वे कर्मवशा वयम्
प्रियंका गांधाी ने कहा, ये जो मुख्यमंत्री बैठे हैं जो आपको बिंदिया और चूड़ियां बांट रहे हैं. इनसे पूछिए कि इन्होंने आपको रोजगार क्यों नहीं बाटें. इनसे पूछिए कि जब हमारे भाई-बहन शहरों से वापस आ रहे थे तो आप कहां थे? जब किसान आंदोलन कर रहे थे तो आप कहां थे?
प्रियंका गांधी उत्तराखंड के खटीमा में प्रचार करने पहुंचीं. उन्होंने यहां स्वाभिमान रैली को संबोधित किया. धामी से पुष्कर धामी चुनाव लड़ रहे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा, जो सीएम, जो पार्टी आपके लिए काम नहीं करती उसे हराओ और सत्ता से हटाओ.
उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज टिहरी गढ़वाल में जनसभा करने पहुंचे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस देवभूमि को जहां चार पावन धाम हैं. मां गंगा और यमुना के उद्गम स्थल हैं. मैं आप सबको नमन करता हूँ।
उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि है. राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से इसका महत्व है. अगर हम उत्तर प्रदेश में अपराधी और माफिया के खिलाफ कार्यवाही करेंगे और अगर उत्तराखंड में भाजपा की सरकार नहीं होगी तो अपराधी यहां तबाही मचाएंगे.
शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे गोवा में प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, हम गोवा के लोगों को अच्छी सरकार देना चाहता हूं. हम सतत विकास के पक्ष में हैं. जीवन की गुणवत्ता के बिना कोई भी गोवा नहीं आएगा. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे सभी 11 उम्मीदवार जीतेंगे. हमारे 11 उम्मीदवार एक फुटबॉल टीम की तरह हैं और हम यहां गोवा में गोल करने के लिए आए हैं.
पूर्व विधायक रामसजीवन निर्मल कांग्रेस छोड़ अपना दल कमेरावादी में शामिल हो गए. वे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए. रामसजीवन सिराथू विधानसभा से बसपा के विधायक रह चुके हैं. पल्लवी पटेल के समर्थन में प्रचार करेंगे रामसजीवन.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पंजाब के बलाचौर में प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 1984 के दंगों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 1984 में दिल्ली में दंगे हुए थे, तब कांग्रेस नेता कहते थे कि जब बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है. उनके हाथ खून से सने थे. नड्डा ने कहा, इन्होंने ऐसी स्थिति पैदा की कि हमारे सिख भाईयों बहनों की हत्या हुई. लेकिन अब ये लोग वोट मांग रहे हैं.
नड्डा ने कहा, सालों तक दिल्ली से लेकर पंजाब तक आरोपी घूमते रहे, किसी ने सुध नहीं ली. कमीशन बैठी, जांचे हुई, लेकिन पीड़ितों के आंसू पोछने के लिए कोई नहीं आया, पीएम मोदी ने एसआईटी से जांच कराई. आज दिल्ली के दंगों में जिनके हाथ खून से रंगे थे, वे आज जेल में हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर कहा, जो कहा था, वो किया है. जो बचा है, वो करेंगे! राम मंदिर, धारा 370, ट्रिपल तलाक और नगरिकता संशोधन अधिनियम के बाद अब भाजपा यूनिफॉर्म सिविल कोड के वादे को भी पूरा करने की ओर कदम बढ़ा चुकी है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, उन्नाव में जो घटा वो उत्तरप्रदेश में नया नहीं है. एक दलित लड़की की मां अपनी बेटी का पता लगाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटती रही, अंत में उसको अपनी बेटी का शव मिला. प्रशासन ने उसकी एक नहीं सुनी. बीजेपी को इस मुद्दे पर राजनीति करने की बजाय जवाब देना चाहिए कि प्रशासन क्यों उस मां को जनवरी से दौड़ाता रहा? किसने इस बिटिया की मां की गुहार नहीं सुनी?
सीएम योगी आप अपने भाषणों में कानून व्यवस्था की बात करना छोड़ दीजिए. आपके प्रशासन में महिलाओं को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ता है, महिलाओं पर अत्याचार होने पर उनकी आवाज सुनी ही नहीं जाती, महिलाओं पर अत्याचार कर उनकी हत्या कर दी जाती है और आप झूठे दावों में व्यस्त रहते हैं.
पंजाब के हरगोविंदपुर से विधायक बलविंदर सिंह लड्डी दोबारा बीजेपी में शामिल हो गए. लड्डी कांग्रेस से विधायक थे. वे 28 दिसंबर को बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके बाद वे 3 जनवरी को कांग्रेस में शामिल हुए. लेकिन अब वे वापस बीजेपी में शामिल हो गए.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरिद्वार का दौरा करेंगे. वे हरिद्वार में डोर टू डोर संपर्क करेंगे. और हरी की पौड़ी में गंगा पूजा करेंगे.
पीएम मोदी आज कन्नौज में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 1:25 बजे रुद्रपुर से दोपहर 2:45 बजे तिर्वा के सभास्थल पर चौपर से पहुंचेंगे. 2:50 से 3:30 बजे तक यानी 40 मिनट तक संबोधन होगा. इसके बाद पीएम 3:45 बजे चौपर से कानपुर एयरफोर्स हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे.
बसपा सुप्रिमो मायावत आज दोपहर में औरैया में जनसभा को संबोधित करेंगी. ये रैली बेला औरैया में होगी.
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तराखंड के टिहरी में प्रचार करने पहुंचेंगे. वे टिहरी जिला मुख्यालय के बीजेपी उम्मीदवार किशोर उपाध्याय के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को उत्तराखंड में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव अभियान में हिस्सा लेंगी. इस दौरान वह उत्तराखंड के खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर में जनसभा करेंगी. (इनपुट-सुप्रिया)