scorecardresearch
 

BJP के लिए वसुंधरा राजे के खिलाफ कार्रवाई करना नहीं होगा आसान, क्योंकि...

ललित मोदी विवाद में राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पर इस्तीफे का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके बावजूद बीजेपी अब तक वसुंधरा के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है. पार्टी वसुंधरा को पद से नहीं हटा रही है, इसके पीछे कई ठोस सियासी कारण हैं.

Advertisement
X
वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)
वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)

ललित मोदी विवाद में राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पर इस्तीफे का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके बावजूद बीजेपी अब तक वसुंधरा के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है. पार्टी वसुंधरा को पद से नहीं हटा रही है, इसके पीछे कई ठोस सियासी कारण हैं.

Advertisement

1. दो बड़े केंद्रीय मंत्री, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी वसुंधरा राजे के पक्ष में खड़े हैं.

2. पार्टी के भीतर यह सवाल उठ रहा है कि जब इसी मामले में सुषमा स्वराज के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है, तो वसुंधरा के खि‍लाफ कार्रवाई क्यों हो?

3. वसुंधरा राजे अपने बचाव में पूरी ताकत के साथ खड़ी हैं. वे लगातार एमएलए और आरएसएस से जुड़े नेताओं को फोन करके पता कर रही हैं कि कौन उनके साथ है. वे अपने लिए समर्थन भी मांग रही हैं.

4. वसुंधरा के करीबियों का कहना है कि गुजरात के सीएम रहते हुए नरेंद्र मोदी और उनके खासमखास अमित शाह के खिलाफ बेहद संगीन आरोप के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई, तो अब वसुंधरा के खिलाफ ललित मोदी मामले में कार्रवाई क्यों हो?

5. वसुंधरा खेमे के लोगों का दावा है कि राजस्थान के 110 विधायक वसुंधरा के साथ हैं. ऐसे में कार्रवाई होने पर वे अपनी अलग पार्टी तक बना सकती हैं.

Advertisement
Advertisement