scorecardresearch
 

असम में उल्‍फा के 5 संदिग्‍ध उग्रवादी ढेर

असम के नलबाड़ी जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में यूनाईटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्‍फा) के पांच संदिग्‍ध उग्रवादी मारे गए. यह जानकारी रविवार को अधिकारियों ने दी.

Advertisement
X

असम के नलबाड़ी जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में यूनाईटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्‍फा) के पांच संदिग्‍ध उग्रवादी मारे गए. यह जानकारी रविवार को अधिकारियों ने दी. मुठभेड़ की यह घटना गुवाहाटी से 90 किलोमीटर पश्चिम में नलबाड़ी के महीना आरक्षित वन में शनिवार को हुई.

सेना के प्रवक्‍ता कर्नल आर कालिया ने बताया कि पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों और सेना के जवानों के संयुक्‍त दल ने उग्रवादियों के एक समूह की उपस्थिति के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद आरक्षित वन पर छापा मारा था. अधिकारी के अनुसार इलाके में सुरक्षा बलों के प्रवेश के साथ ही गोलीबारी शुरू हो गई. करीब तीन घंटे लगातार चली इस मुठभेड़ में पांच उग्रवादी मारे गए.

मारे गए उग्रवादियों के पास से सुरक्षा बलों ने रेडियो सेट सहित चार पिस्‍तौल, दो ग्रेनेड और गोला बारूद बरामद किया. मारे गए लोगों की शिनाख्‍त होना अभी बाकी है. हालांकि वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मारे गए उग्रवादी उल्‍फा के थे.

Advertisement
Advertisement