scorecardresearch
 

कुपवाड़ा मुठभेड़ में 5 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में पांचों आतंकवादी ढेर हो गए, जबकि सुरक्षा बलों के दो जवान घायल हो गए

Advertisement
X

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में पांच आतंकवादी ढेर हो गए, जबकि सुरक्षा बलों के दो जवान घायल हो गए. पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में सभी आतंकवादी मारे जा चुके हैं.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि स्थानीय पुलिस और 18 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने इलाके में विदेशी आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार सुबह लोलाब के मैदानपोरा गांव में खोजी और घेराबंदी अभियान शुरू किया.

दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी नहीं हुई क्योंकि सुरक्षा बल सुनिश्चित करना चाहते थे कि अभियान शुरू होने के पहले इमारत से सभी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाए. सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों की घेराबंदी के बाद मकान से सभी पुरूष बाहर निकल आए, वहीं मकान मालिक की पत्नी और उसकी पुत्री एक घंटे से भी ज्यादा समय तक घर में फंसी रहीं.

उन्होंने बताया कि दोनों के बाहर निकल आने के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कार्रवाई शुरू हुई. निवासियों के मुताबिक, मकान में लश्कर-ए-तय्यबा के एक आला कमांडर भी मौजूद था.

Advertisement
Advertisement