मुंबई में 5 साल की बच्ची के साथ रेप के मामले में आरोपी की सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने इस मामले में अधिकार क्षेत्र को लेकर एफआईआर दर्ज करने में देरी करने वाले दो पुलिस अफसरों को सस्पेंड कर दिया है.
यह मामला मंगलवार का है, जब बच्ची को उसकी मां ने बाजार से हल्दी और चॉकलेट लाने भेजा था. बच्ची जैसे ही घर से निकली, सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आदमी ने कथित तौर पर उसका पीछा किया और दुकान पर उसे खरीदकर चॉकलेट दी. बच्ची ने चॉकलेट लेने से इनकार कर दिया. उसने आदमी का 10 का नोट लेने से भी इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपी उसे वडाला में उसके घर के पास से उठा ले गया और उसके साथ बलात्कार किया.
रेप के बाद बदहवास हालत में बच्ची को जब तक अस्पताल नहीं ले जाया गया, तक वह पुलिस की दो टीमों के बीच घटना के अधिकार क्षेत्र को लेकर झूलती रही. बच्ची के साथ उसके घर से लगभग दो किलोमीटर दूर एंटॉप हिल में बलात्कार हुआ. आधी रात को वह रोड पर चिल्लाती और खून से लथपथ मिली. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया. पहले पुलिस की टीम उसे एंटॉप हिल थाने ले गई. उसके बाद उसे वडाला पुलिस थाने ले जाया गया और उसके परिजनों को बताया गया कि केस उस थाने को मिलना चाहिए, जहां वारदात हुई. उसे फिर वापस वहीं भेज दिया गया. पुलिस की इसी लापरवाही की वजह से बच्ची को अस्पताल पहुंचाने में लगभग चार घंटे लग गए. शुरुआती रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री ने दो पुलिस अफसरों को सस्पेंड कर दिया.
पुलिस आरोपी का स्केच जारी कर चुकी है, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.