दिल्ली से सटे गुड़गांव में शनिवार को फिर एक 'गुड़िया' को हैवानियत का शिकार बनाया गया. 5 साल की मासूम सी बच्ची को अगवा करके उसके साथ गैंगरेप किया गया.
बच्ची को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. गुड़गांव के सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार दोपहर को बच्ची अपने ममेरे भाई के साथ भंडारा खाने आई थी. आरोप है कि आरोपी उसे बहला फुसला कर ले गए और रेप के बाद द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के पास पिलर नंबर 47 के सामने फेंक कर चले गए.
बच्ची फिलहाल सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रही है. रात में बच्ची की दो सर्जरी की गई है और अभी भी वह आईसीयू में ही है. डॉक्टरों ने बताया है कि बच्ची की और सर्जरी करनी पड़ सकती है. इस घटना ने एक बार फिर पुलिस के सुरक्षा के दावों की कलई खोल दी है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है लेकिन अभी तक उसके हाथ कोई सुराग नहीं लगा है.