अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत में मंगलवार को 50 तालिबानी आतंकवादियों ने हथियार डाल दिए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक कंधार प्रांत के गवर्नर तूरयालई वीसा ने पत्रकारों को बताया, "तालिबान के ये पूर्व लड़ाके पिछले कुछ वर्षो तक हाजी मलिम के नेतृत्व में पंजवई जिले और कंधार शहर में सक्रिय थे और हमें उम्मीद है कि अन्य आतंकवादी भी इनका अनुसरण करेंगे और हथियार डाल देंगे."
ज्ञात हो कि कंधार, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 450 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. समाचार एजेंसी के मुताबिक पूर्व आतंकवादियों ने अपने हथियार अधिकारियों को सौंप दिए. जबकि अफगान और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नेतृत्व वाले सैन्य बलों से लड़ रहे तालिबान ने कोई टिप्पणी नहीं की है.
अधिकारियों के मुताबिक अफगानिस्तान में पिछले एक वर्ष से अधिक समय में 3000 से अधिक आतंकवादियों ने हथियार डाले हैं और आतंकवाद का रास्ता छोड़ा है जबकि तालिबान ने इस दावे को खारिज किया है.