पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के औरकजाई कबायली इलाके में आतंकियों के ठिकानों पर सुरक्षा बलों के हवाई और मैदानी हमलों में कम से कम 50 तालिबानी आतंकी मारे गए जबकि आतंकवादियों ने सरकार समर्थक एक कबायली नेता की पत्नी और बेटे के साथ हत्या कर दी.
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि डाबोरी और गिलजो इलाके में आतंकियों के ठिकानों पर सुरक्षा बलों ने हवाई हमला किया, जिससे 15 आतंकी मारे गए, जबकि अन्य 15 घायल हो गए. आतंकवादियों के पांच ठिकाने भी ध्वस्त कर दिए गए. सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे तालिबान के वर्चस्व वाले इलाके काशा में भी हमले किए, जिससे कम से कम 25 आतंकी मारे गए.
काशा के आसपास के इलाकों में भी 10 आतंकवादी मारे गए. काशा और उसके आसपास के इलाकों में दोनों पक्षों में मुठभेड के दौरान एक सैनिक शहीद हो गया जबकि 15 आतंकवादी घायल भी हुए. उधर स्वचालित राइफलों से लैस तालिबान लड़ाकों ने सरकार समर्थक कबायली नेता मलिक तोर के घर में घुस उनकी, उनकी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी तथा बाद में विस्फोट कर घर को उड़ा दिया.