बिहार के कटिहार और अररिया जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अग्नि दुर्घटनाओं में आज 500 घर जलकर राख हो गये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुरसेला थाना अंतर्गत जौनिया पंचायत के गोबराही दियारा क्षेत्र में भीषण आग में 400 घर जलकर राख हो गये. आग पर काबू पा लिया गया है. रसोई घर के चूल्हे की चिंगारी के कारण फैली भीषण आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
वहीं, अररिया जिले में नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर मोहनपुर पश्चिम गांव में अचानक अग्नि दुर्घटना में 100 घर जलकर राख हो गये. अग्नि दुर्घटना में कई मवेशियों और मुर्गे मुर्गियों की झुलसकर मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने आग बुझा दी है. नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.