सिर्फ छह साल पहले हार्वर्ड के 20 वर्षीय एक छात्र के द्वारा शुरू की गई सोशल नेटवर्किंग साइट ‘फेसबुक’ ने घोषणा की है कि दुनियाभर में उसके 50 करोड़ सदस्य हैं. इतनी अधिक तादाद में इससे लोगों के जुड़े होने से ऐसा लगता है कि यह एक देश है, जो आबादी के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर है.
फेसबुक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकेरबर्ग ने अपनी वेबसाइट पर एक संदेश में कहा है कि आप सभी के लिये यह एक मील का पत्थर है क्योंकि आपलोगों ने फेसबुक को दुनियाभर में फैलाने में मदद की है.
उन्होंने बताया कि अब कई लोगों के पास यह मौका है कि वे अन्य लोगों से जुड़ सकते हैं. फेसबुक ने बुधवार को 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया, जबकि इस साल फरवरी महीने तक इसके 40 करोड़ सक्रिय सदस्य थे.
जुकेरबर्ग ने इस मौके पर एक समारोह में बताया कि फेसबुक ने ‘फेसबुक स्टोरिज’ नाम से एक नया ‘अप्लीकेशन’ पेश किया है. फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है, जबकि ट्विटर के सिर्फ 10.5 करोड़ और लिंकडेन के सात करोड़ सदस्य हैं.