भारत में टेलीफोन ग्राहकों का आंकड़ा 50 करोड़ को पार गया है. इस लक्ष्य को निर्धारित समय से करीब 15 माह पहले हासिल कर लिया गया है.
समय से पहले हासिल हुआ लक्ष्य
भारत ने 2010 के अंत तक 50 करोड़ के आंकड़े को पार करने का लक्ष्य रखा था लेकिन इस साल सितंबर में ही यह लक्ष्य हासिल हो गया है. सितंबर माह के अंत तक देश में टेलीफोन ग्राहकों का आंकड़ा 50.903 करोड़ पर पहुंच गया है, जबकि अगस्त में यह 49.407 करोड़ था. दूरसंचार नियामक ट्राई ने आज कहा कि 2010 के अंत तक 50 करोड़ टेलीफोन ग्राहकों का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन यह लक्ष्य सितंबर, 2009 में ही पूरा हो गया है.
तेजी से बढ़ रहा है मोबाइल का बाजार
भारत में अब फोन घनत्व 43.50 प्रतिशत हो गया है. देश की आबादी 1.20 अरब है. देश में मोबाइल फोन धारकों की संख्या 40.31 करोड़ पर पहुंच गई है. अगस्त में मोबाइल आपरेटरों ने 1.51 करोड़ नए ग्राहक जोड़े थे. मोबाइल फोन बाजार के रूप में भारत दुनिया में सिर्फ चीन से पीछे है. चीन में मोबाइल फोनधारकों की संख्या 60 करोड़ है. भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता मोबाइल फोन बाजार है.
कॉल दरें निचले स्तर पर
भारती एयरटेल, वोडाफोन एस्सार तथा टाटा टेलीसर्विसेज जैसी मोबाइल कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह की पेशकश कर रही हैं. भारत में काल दरें निचले स्तर पर पहुंच चुकी हैं. यही वजह है कि यहां मोबाइल फोनधारकों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.