scorecardresearch
 

नक्सली इलाके के 50 हजार युवकों को मिलेगा प्रशिक्षण

नक्सल प्रभावित इलाके के युवकों तक पहुंच बनाने के प्रयास के तहत केंद्र ने बुरी तरह से नक्सल प्रभावित 24 जिलों में शुक्रवार को कौशल विकास योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत 50 हजार ग्रामीण पुरुषों एवं महिलाओं को लक्ष्य बनाया गया है जिनमें अधिकतर आदिवासी होंगे.

Advertisement
X

नक्सल प्रभावित इलाके के युवकों तक पहुंच बनाने के प्रयास के तहत केंद्र ने बुरी तरह से नक्सल प्रभावित 24 जिलों में शुक्रवार को कौशल विकास योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत 50 हजार ग्रामीण पुरुषों एवं महिलाओं को लक्ष्य बनाया गया है जिनमें अधिकतर आदिवासी होंगे.

Advertisement

कार्यक्रम ‘रोशनी’ की शुरुआत करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि योजना में कम से कम 50 फीसदी महिलाएं होंगी और कमजोर आदिवासी समूहों को प्राथमिकता के आधार पर इसमें शामिल किया जाएगा.

मंत्री ने कहा कि ‘रोशनी’ उन युवकों को ‘नई राह’ दिखाएगा जो माओवादियों के जाल में फंसते हैं. नौ राज्यों के नक्सल प्रभावित 24 जिलों के 50 हजार युवकों को तीन वर्ष में कुशल बनाकर उन्हें नौकरी दिलाई जाएगी.

वामपंथ प्रभावित झारखंड के पश्चिम सिंहभूम और छत्तीसगढ़ के सुकमा में इसी तरह के चलाए जा रहे कार्यक्रम से नया कार्यक्रम शुरू करने का सबक लिया गया है. इसी तरह जम्मू-कश्मीर के युवकों की जरूरतों और आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए हिमायत कार्यक्रम शुरू किया गया है.

योजना को निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के प्रशिक्षण सहयोगियों एवं गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से लागू किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement