scorecardresearch
 

नाइजीरिया में 52 की मौत, आपातकाल घोषित

नाइजीरिया के दक्षिणी पूर्वी राज्य एबोनी में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने उग्रवाद से प्रभावित चार प्रांतों में आपातकाल की घोषणा की है.

Advertisement
X

Advertisement

नाइजीरिया के दक्षिणी पूर्वी राज्य एबोनी में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने उग्रवाद से प्रभावित चार प्रांतों में आपातकाल की घोषणा की है.

सरकार के प्रवक्ता ओनीकाची एनी ने बताया कि भूमि विवाद के कारण एजा और एजीलो समुदायों के बीच हुई सांप्रदायिक हिंसा में 52 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि इस हिंसा का बोको हराम समुदाय के हमलों से कोई संबंध नहीं है.

स्थानीय मीडिया का कहना है कि इस घटना में महिलाओं और बच्चों समेत 52 लोग मारे गए हैं. एबोनी में एजा और एजीलो समुदायों के बीच यह झगड़ा वर्ष 2008 में शुरू हुआ था और माना जा रहा था कि यह वर्ष 2010 में समाप्त हो गया. पुलिस के मुताबिक मरने वालों में एक पुलिस अधिकारी, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

Advertisement

ये हमले उस वक्त हुए हैं जब राष्ट्रपति जोनाथन ने बोको हराम संगठन की ओर से बढ़ रही हिंसा को देखते हुए आपातकाल लगाने का एलान किया है.

Advertisement
Advertisement