कोहरे की वजह से यातायात दिसंबर के महीने में लगातार प्रभावित हो रहा है. कोहरे के चलते धुंध है, जिससे यातायात की रफ्तार धीमी हो रही है. हालांकि गुरुवार को धुंध कुछ कम है. लेकिन कई ट्रेनें प्रभावित हैं. राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 53 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देर से चल रही हैं. वहीं कोहरे की वजह से 23 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. जबकि 13 ट्रेनों को रद्द किया गया.
53 trains delayed, 23 rescheduled and 13 cancelled due to prevailing fog conditions: Visuals from New Delhi Railway station pic.twitter.com/yiA7dBIcEW
— ANI (@ANI_news) December 15, 2016
कोहरे की वजह से उड़ानें भी कई दिनों से प्रभावित हो रही हैं. राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 3 घरेलू फ्लाइट्स लेट हुईं जबकि 1 घरेलू उड़ान को रद्द भी किया गया है. वहीं 5 इंटरनेशनल फ्लाइट लेट हुई हैं.
5 (arrival) international flights at Delhi's IGI airport delayed, domestic flights delayed (arrival:2, departure:1, cancelled:1) #fog pic.twitter.com/f2y9puNwzm
— ANI (@ANI_news) December 15, 2016
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कहर कई दिनों से लगातार जारी है. दिसंबर की शुरुआत से ही मौसम का रंग बदल गया है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने की वजह से यातायात प्रभावित है.