नए साल के साथ ही मौसम का मिजाज और ज्यादा सर्द हो गया है. अगले 2 दिन में हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. हफ्तेभर में मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.
मिली जानकारी के अनुसार कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली 53 ट्रेनें लेट हैं, जबकि 26 का समय बदला गया है. वहीं 3 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
दरअसल पिछले एक हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर में ना तो कोहरा था और ना ही तापमान में कोई खास गिरावट दिखने को मिल रही थी. लेकिन मौसम विभाग ने हफ्ते के आखिरी में घने कोहरे की चेतावनी जारी की थी और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को पड़े घने कोहरे ने रेल औऱ हवाई यातायात पर खासा असर डाला. कोहरे के चलते कई ट्रेनें देरी से चलीं तो वहीं कई रेलगाड़ियों के समय में बदलाव किया गया. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा.