दिल्ली वालों को सोमवार को फिर सड़कों पर परेशानी का सामना करना पड़ेगा. डीटीसी की 540 बसें सड़कों पर नहीं उतरेगी.
डीटीसी के मुताबिक, अशोक लेलैंड के बसों की चेकिंग की जा रही है. गौरतलब है कि बसों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं की वजह से पिछले तीन दिनों से डीटीसी की टीम इन बसों की चेकिंग कर रही है. जाहिर है, इन बसों के बंद होने की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
खासकर दिल्ली-नोएडा रूट, रोहिणी, पीरागढ़ी, साउथ दिल्ली और ईस्ट दिल्ली में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.