scorecardresearch
 

बिहार में 55 आईएएस, 54 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किया है जिसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के कुल 55 अधिकारियों और भारतीय पुलिस सेवा के 54 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है.

Advertisement
X

बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किया है जिसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के कुल 55 अधिकारियों और भारतीय पुलिस सेवा के 54 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है.

Advertisement

बिहार राज्य सामान्य प्रशासन की ओर से गुरुवार देर शाम जारी एक अधिसूचना के अनुसार प्रदेश के चार प्रमंडलों दरभंगा, पटना, भागलपुर और सारण जिलों में नये आयुक्तों की नियुक्ति के साथ कुल 22 जिलों में नए जिलापदाधिकारी की तैनाती के साथ कुल 55 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है.

कला संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग के सचिव के पी रमैया को पटना प्रमंडल के आयुक्त पद का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है. रमैया बिहार फाउंडेशन के अतिरिक्त प्रभार में पूर्व से है.

बिहार भू-अर्जन विभाग के निदेशक इन्द्रसेन सिंह को अगले आदेश तक के लिये सारण प्रमंडल के आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है.

बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव के पद पर तैनात गोविंद नारायण अखौरी को अगले आदेश तक के लिये दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Advertisement

बिहार सहयोग समितियां के निबंधक के पद पर तैनात दयाशंकर पांडेय को अगले आदेश तक के लिये भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है.

बिहार सरकार ने पटना के जिला पदाधिकारी कुल 22 जिलों में नए जिला पदाधिकारी की तैनाती करने के साथ प्रदेश के कई अन्य विभागों के वरिष्ठ पदों पर नए पदाधिकारियों की तैनाती की है.

{mospagebreak} बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 54 अधिकारियों सहित पुलिस विभाग के कुल 99 अधिकारियों का नए स्थानों पर पदस्थापन और स्थानांतरण किया है. राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बताया कि प्रदेश के चार अपर पुलिस महानिदेशक का स्थानांतरण किए जाने के साथ पुलिस महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत दो अधिकारियों को अपर पुलिस महानिदेशक, दो को पुलिस महानिरीक्षक, 10 को पुलिस उपमहानिरीक्षक और 23 को पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद प्रोन्नति दी गयी है.

उन्होंने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे) शफी आलम का स्थानांतरण बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग के अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर किया गया है.

नीलमणि ने बताया कि बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग के अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात आर सी सिंहा का स्थानांतरण अपर पुलिस महानिदेशक सह अपर नागरिक सुरक्षा आयुक्त के पद पर किया गया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक ए0 एस निंब्रान को अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है नीलमणि ने बताया कि अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात राजवर्धन शर्मा का स्थानांतरण अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) के पद पर किया गया है जबकि इस पद पर तैनात पी के ठाकुर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अपर पुलिस महानिदेशक के पद किया गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नति पाने वाले दो अधिकारियों में एस के भारद्वाज और ए के सेठ शामिल हैं और उनका पदस्थापन क्रमश: अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे और अपर पुलिस महानिदेशक बिहार राज्य खेलकूद प्राधिकरण के पद पर किया गया है.

Advertisement
Advertisement