scorecardresearch
 

कोहरे के चलते 55 ट्रेनें लेट और 6 रद्द, पहाड़ों पर होगी बर्फबारी

नए साल की शुरुआत के साथ ही मौसम का मिजाज और ज्यादा सर्द होता जा रहा है. मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. हफ्तेभर में मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.

Advertisement
X
कोहरे का कोहराम
कोहरे का कोहराम

Advertisement

नए साल की शुरुआत के साथ ही मौसम का मिजाज और ज्यादा सर्द होता जा रहा है. मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. हफ्तेभर में मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.

मिली जानकारी के अनुसार कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली 55 ट्रेनें लेट हैं, जबकि 22 का समय बदला गया है. वहीं 3 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

इतना ही नहीं कोहरे की वजह से हवाई सेवा भी प्रभावित हुई है. दिल्ली में 6 घरेलू और 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ाने लेट हैं. जबकि मौजूदा कोहरे को देखते हुए 2 घरेलू उड़ाने रद्द कर दी गई हैं.

आपको बता दें कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 से 48 घंटे में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस दस्तक देने जा रहा है. इस वेदर सिस्टम के चलते जम्मू कश्मीर के तमाम इलाकों में 4 जनवरी को मौसम बदल जाएगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते जम्मू कश्मीर में करगिल, लेह, कश्मीर और जम्मू सभी इलाकों में घने बादलों के बीच रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा और इसी के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी का दौर भी शुरू हो जाएगा.

Advertisement

इसके बाद 6 तारीख से एक दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस दस्तक दे देगा. यह वेदर सिस्टम पहले वाले से और ज्यादा ताकतवर होगा इसकी वजह से जम्मू कश्मीर और हिमाचल के साथ-साथ उत्तराखंड के तमाम इलाकों में बारिश और जबरदस्त बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है. खास बात 4 जनवरी से शुरू होने जा रहा बारिश और बर्फबारी का यह दौर अगले 5 से 6 दिनों तक चलेगा. ऐसा कहा जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में दस्तक देने जा रहा यह वेदर सिस्टम काफी ताकतवर है और इसकी वजह से कई इलाकों में भारी से बहुत भारी हिमपात होने की आशंका है.

Advertisement
Advertisement