scorecardresearch
 

खूब भा रहा है किसानों को किसान कॉल सेंटर

किसान को खेतीबारी के बारे में सलाह देने के लिए स्थापित किए गए नि:शुल्क किसान कॉल सेंटर (केसीसी) की ख्याती किसानों में दिनोदिन बढ़ती जा रही है. वर्ष 2004 में शुरु की गई इस सेवा से अबतक ( अक्तूबर 2010) 55-57 लाख किसानों ने संपर्क किया है. केसीसी से फोन नंबर 1551 या 1800 -180-1551 पर संपर्क किया जा सकता है.

Advertisement
X

Advertisement

किसान को खेतीबारी के बारे में सलाह देने के लिए स्थापित किए गए नि:शुल्क किसान कॉल सेंटर (केसीसी) की ख्याती किसानों में दिनोदिन बढ़ती जा रही है. वर्ष 2004 में शुरु की गई इस सेवा से अबतक ( अक्तूबर 2010) 55-57 लाख किसानों ने संपर्क किया है. केसीसी से फोन नंबर 1551 या 1800 -180-1551 पर संपर्क किया जा सकता है.

अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देशभर में केसीसी के 25 केंद्र है. केसीसी को कृषि मंत्रालय के कृषि और सहकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2004 में शुरु किया गया था.

केसीसी किसानों को उनकी ही भाषा में सलाह और समाधान सुझाता है. हैदराबाद स्थित प्रशासनिक कर्मचारी कॉलेज ने अपने वर्ष 2007 के अध्ययन में कहा है कि केसीसी से संपर्क करने वाले किसानों में महिला किसानों की संख्या बहुत कम है.

अधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इसके मद्देनजर सरकार वृहद स्तर पर केसीसी योजना और नि:शुल्क फोन नंबर के लिए जागरूकता अभियान चला रही है.

Advertisement
Advertisement