बिहार में भारत नेपाल सीमा के समांतर 2016 तक दो लेन वाली 557.35 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा और इस पर 1782 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.
राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय की सिद्धांत स्वीकृति के बाद राज्य में नेपाल से लगने वाली सीमा के समांतर 557.35 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस पर 1782 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.
यादव ने कहा कि 1782 करोड़ रुपये की लागत से राज्य के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले में नेपाल भारत सीमा पर समांतर सड़क का निर्माण किया जाएगा. पथ निर्माण की लागत का खर्च भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से वहन किया जाएगा जबकि सड़क का रख रखाव राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा.