scorecardresearch
 

56 करोड़ आधार कार्ड जारी, 60 करोड़ का टारगेट

भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने 56 करोड़ आधार नम्‍बर जारी करने का काम पूरा कर लिया है. यह हर दिन 13-14 लाख लोगों का आधार नंबर दे रहा है. उम्मीद है कि अगले कुछ सप्‍ताह में कुल संख्या 60 करोड़ हो जाएगी.

Advertisement
X

भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने 56 करोड़ आधार नम्‍बर जारी करने का काम पूरा कर लिया है. यह हर दिन 13-14 लाख लोगों का आधार नंबर दे रहा है. उम्मीद है कि अगले कुछ सप्‍ताह में कुल संख्या 60 करोड़ हो जाएगी.

Advertisement

एक सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. जनवरी 2009 में स्‍थापित होने के बाद यूआईडीएआई ने 29 सितम्‍बर 2010 को पहला आधार नम्‍बर जारी किया था. इसके लिए पहले उसने आकंड़ों के संग्रह और बायोमीट्रिक जानकारी, जैसे उंगलियों के निशान और आंखों की पुतलियों से संबधित प्रारंभिक सभी आवश्‍यक मानक पूरे किए थे.

यूआईडीएआई ने हर महीने औसतन करीब 1 करोड़ की दर से दिसम्‍बर 2012 तक 25 करोड़ आधार कार्ड जारी किए. वर्ष 2013 के दौरान यूआईडीएआई ने हर महीने 2.4 करोड़ से अधिक की औसत से कुल 29 करोड़ 10 लाख आधार कार्ड जारी किए.

आधार कार्ड बनाने की क्षमता में बढ़ोतरी के साथ ही यूआईडीएआई अभी हर महीने 3 करोड़ से अधिक आधार नम्‍बर देने का काम पूरा कर रहा है. अब उसका इरादा प्रतिदिन 15-16 लाख एंट्री की प्रक्रिया पर काम करने की है.

Advertisement
Advertisement