scorecardresearch
 

प्रशासनिक व्यवस्था में फेरबदल, 56 IAS अधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार देर रात राज्य के प्रशानिक व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन करते हुए 56 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव कुमार अरविंद सिंह देव को पद से हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है.

Advertisement
X
आईएएस अधिकारी
आईएएस अधिकारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार देर रात राज्य के प्रशानिक व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन करते हुए 56 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव कुमार अरविंद सिंह देव को पद से हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है.

Advertisement

उनके स्थान पर उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव रजनीश दुबे को तैनात किया गया है. हरदोई के जिलाधिकारी अनिल कुमार तृतीय को समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है. उनके स्थान पर हरदोई के मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार द्विवेदी को ही जिलाधिकारी बना दिया गया है.

मेरठ के जिलाधिकारी विकास गोठलवाल को व्यावसायिक शिक्षा विभाग का विशेष सचिव तथा कौशल विकास मिशन का निदेशक बनाया गया है. उनके स्थान पर बुलंदशहर के जिलाधिकारी नवदीप रिनवा को मेरठ का जिलाधिकारी बनाया गया है.

वाराणसी के जिलाधिकारी सौरभ बाबू को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है उनके स्थान पर आजमगढ के जिलाधिकारी प्राजल यादव को भेजा गया है. अमरोहा के जिलाधिकारी रंजन कुमार को अपर आयुक्त ग्राम्य विकास एवं मनरेगा उत्तर प्रदेश बनाया गया है.

उनके स्थान पर मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनोद कुमार पवार को अमरोहा को जिलाधिकारी पद पर तैनाती दी गयी है. लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी मनीष चौहान को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है. उनके स्थान पर जालौन की जिलाधिकारी मनीशा त्रिगटिया को भेजा गया है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक रामगणेश को जालौन का जिलाधिकारी बनाया गया है. चिट्स एण्ड फण्ड्स के रजिस्ट्रार भवनाथ को उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक पद पर भेजा गया है. बलिया के जिलाधिकारी एवी राजमीलि को राज्य ग्रामीण सडक प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है.

स्टाम्प पंजीकरण इलाहाबाद के अपर निबन्धक सत्यनारायण श्रीवास्तव को बलिया के जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है. बागपत की जिलाधिकारी अमृता सोनी को बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव एवं सर्वशिक्षा अभियान तथा मध्याहन भोजन योजना का निदेशक बनाया गया है.

मेरठ मण्डल के अपर आयुक्त हर्ष तन्खा को बागपत का जिलाधिकारी बनाया गया है. अमेठी के जिलाधिकारी विद्याभूषण को इसी पद पर प्रतापगढ भेजा गया है. खाद्य एवं रसद विभाग के अपर आयुक्त जगतराज को अमेठी का जिलाधिकारी बनाया गया है.

सिद्वार्थनगर के जिलाधिकारी याशोद रिषीकेश भास्कर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है. परिवहन विभाग के विशेष सचिव एस पी मिश्र को सिद्धार्थनगर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. कासगंज की जिलाधिकारी चैत्रा वी को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है.

मुरादाबाद के मुख्य विकास अधिकारी मासूम अली सरवर को कासगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है. बिजनौर की जिलाधिकारी सारिका मोहन को चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक अजय दीप सिंह को बिजनौर के जिलाधिकारी पद पर स्थानांतरित किया गया है.

Advertisement

फरुखाबाद के जिलाधिकारी मुतुकुमारस्वामी बी को स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक पद पर भेजा गया है. आईसीडीएस के निदेशक भाभू नाथ को चन्दौली का जिलाधिकारी बनाया गया है. आईसीडीएस के अपर निदेशक आनंद कुमार सिंह को निदेशक बनाया गया है.

कौशाम्बी के जिलाधिकारी सरोज कुमार को पशुधन एवं मत्स्य विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. बाराबंकी के मुख्य विकास अधिकारी विजय किरन आनंद को मैनपुरी का जिलाधिकारी बनाया गया है. अब तक प्रतीक्षारत सौम्या अग्रवाल को महाराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है.

निदेशक रेशम ओ पी वर्मा को ललितपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के विशेष सचिव हीरालाल गुप्ता को उन्नाव का जिलाधिकारी बनाया गया है. संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार दमेले को बस्ती के जिलाधिकारी पद पर भेजा गया है.

आगरा के जिलाधिकारी अजय चौहान को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है. मुख्यमंत्री के विशेष सचिव रहे जुहेर बिन सगीर को आगरा का जिलाधिकारी बनाया गया है. मेरठ के आरएफसी राजीव रोतेला को अलीगढ के जिलाधिकारी पद पर भेजा गया है.

शहजहांपुर की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी को सिंचाई विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजमणि यादव को शाहजहांपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. खाद्य एंव आवश्यक वस्तु निगम के प्रबंघ निदेशक सुदेश कुमार ओझा को प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश का निदेशक बनाया गया है.

Advertisement

बदायूं के जिलाधिकारी गौरी शंकर प्रियदर्शी को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है. मेरठ मण्डल के अपर आयुक्त चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी को बदायूं के जिलाधिकारी पद पर भेजा गया है. गाजियाबाद की जिलाधिकारी अपर्णा यू को पर्यटन विभाग का विशेष सचिव एवं उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम का प्रबन्ध निदेशक बनाया गया है.

फिरोजाबाद के जिलाधिकारी एस वी एस रंगाराव को इसी पद पर गाजियाबाद भेजा गया है जबकि खाद्य निगम में प्रबन्ध निदेशक रही संध्या तिवारी को मुरादाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है. सूत्रों के मुताबिक झांसी के जिलाधिकारी गौरव दयाल को सहकारिता विभाग में अपर निबन्धक के पद पर स्थानांतरित किया गया है. मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तनवीर जफर अली को झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है.

पिछडा वर्ग विभाग में निदेशक एंव सहकारिता विभाग में विशेष सचिव सत्येन्द्र सिंह को पंचायती राज विभाग के निदेशक पद पर भेजा गया है. बदायूं के मुख्य विकास अधिकारी सूर्यपाल गंगवार को हापुड का जिलाधिकारी बनाया गया है.

कानपुर देहात के जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पाण्डेय को इसी पद पर बलरामपुर में नयी तैनाती दी गयी है जबकि कन्नौज के जिलाधिकारी आदर्श सिंह को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है. उनके स्थान पर इलाहाबाद के मुख्य विकास अधिकारी नितिन बंसल को कन्नौज के जिलाधिकारी पद पर भेजा गया है.

Advertisement

फैजाबाद के जिलाधिकारी अजय कुमार शुक्ला को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है जबकि सिंचाई विभाग के विशेष सचिव मयूर माहेश्वरी को फैजाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा सरकार ने प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में भी व्यापक बदलाव करते हुए 60 आईपीएस अधिकारियों को भी स्थानांतरित कर दिया है.

Advertisement
Advertisement