scorecardresearch
 

क्रिसमस पर धर्मांतरण, केरल में 58 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म

धर्मांतरण की घटनाएं सामने आने का सिलसिला क्रिसमस के दिन भी जारी रहा. केरल के कोट्टयम जिले में क्रिसमस के दिन कम से कम 58 लोगों ने हिंदू धर्म अपना लिया.

Advertisement
X
धर्मांतरण कार्यक्रम (फाइल फोटो)
धर्मांतरण कार्यक्रम (फाइल फोटो)

धर्मांतरण की घटनाएं सामने आने का सिलसिला क्रिसमस के दिन भी जारी रहा. केरल के कोट्टयम जिले में क्रिसमस के दिन कम से कम 58 लोगों ने हिंदू धर्म अपना लिया. इंडिया टुडे से: जानें क्या है धर्मांतरण की पूरी कहानी

Advertisement

विश्व हिंदू परिषद (VHP) की पहल पर दो मंदिरों में जो लोग हिंदू बने, उनमें से अधिकतर ईसाई परिवारों के हैं. धर्म बदलने वाला एक व्यक्ति मुस्लिम बताया जाता है.

VHP के जिला अध्यक्ष बालचंद्रन पिल्लै ने कहा कि 20 परिवारों के कम से कम 42 सदस्यों ने पोनकुन्नम के पुथियाकावू देवी मंदिर में हिंदू धर्म अपनाया. वहीं तिरनकारा के श्रीकृष्ण स्वामी मंदिर में आयोजित एक और समारोह में 16 लोग हिंदू बन गए.

पिल्लै ने कहा कि धर्मांतरण करने वाले लोग वाइकोम, कुमारक्कम और कांजीरापल्ली के हैं और अपनी इच्छा से हिंदू धर्म में आए हैं. अन्य स्थानों पर भी ऐसे समारोह आयोजित किये जा रहे हैं.

बुधवार को 11 लोगों ने अलप्पुझा जिले में कायमकुलम के पास हिंदू धर्म अपनाया था. साथ ही जिले में 21 दिसंबर को अनुसूचित जाति के आठ परिवारों के 30 लोगों ने धर्म परिवर्तन किया था.

Advertisement

धर्मांतरण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बीते दिन कहा था कि इस परिस्थिति में सरकारी हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है.

---इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement