2014 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भले यूपीए और एनडीए ने पीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया हो. पर इस पद के लिए जनता की पहली पसंद हैं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी.
नरेंद्र मोदी देश की पहली पसंद हैं. तो दूसरे स्थान पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी. इसका खुलासा आज तक और C Voter द्वारा कराए गए सर्व में हुआ.
लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच आज तक और C Voter ने देश का मिजाज टटोला है. जो आंकड़े सामने आएं हैं वो पीएम पद के लिए मोदी की दावेदारी और मजबूत करते हैं.
सर्वे में हिस्सा लेने वाले 59 फीसदी लोगों ने पीएम पद के लिए मोदी को पहली पसंद बताया. इस सर्वे में दूसरा स्थान राहुल गांधी को मिला है. उन्हें 35 फीसदी लोगों ने पसंद किया है.
देश का मिजाज जानने के लिए कराए गए सर्वे के सवालः
1. क्या आप शासन के मनमोहन-सोनिया फॉर्मूले का समर्थन करते हैं जहां प्रधानमंत्री सरकार चलाते हैं और सोनिया पार्टी चलाती हैं?
कह नहीं सकते - 7 फीसदी
बिल्कुल 34 फीसदी
हो सकता है- 11 फीसदी
बिल्कुल नहीं- 49 फीसदी
2 (a) परमाणु करार के मुद्दे पर मनमोहन सिंह को आप कामयाब मानते हैं या फेल?
कह नहीं सकते 7 फीसदी
कामयाब 38 फीसदी
कुछ हद तक कामयाब 25 फीसदी
फेल 29 फीसदी
2 (b) स्थाई सरकार के मुद्दे पर आप मनमोहन सिंह को कामयाब मानते हैं या नाकाम?
कह नहीं सकते 5 फीसदी
कामयाब 39 फीसदी
कुछ हद तक कामयाब 20 फीसदी
फेल 37 फीसदी
2 (c) पाकिस्तान और चीन को लेकर विदेश नीति के मुद्दे पर आप मनमोहन सिंह को कामयाब कहेंगे या नाकाम?
कह नहीं सकते 10 फीसदी
कामयाब 19 फीसदी
कुछ हद तक कामयाब 19 फीसदी
फेल 53 फीसदी
2 (d) आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने के मसले पर आप मनमोहन सिंह को कामयाब मानते हैं या नाकाम?
कह नहीं सकते 5 फीसदी
कामयाब 34 फीसदी
कुछ हद तक कामयाब 27 फीसदी
फेल 35 फीसदी
2 (e) महंगाई को काबू करने के मामले में आप मनमोहन सिंह को कामयाब मानते हैं या नाकाम?
कह नहीं सकते 2 फीसदी
कामयाब 12 फीसदी
कुछ हद तक कामयाब 17 फीसदी
फेल 70 फीसदी
2 (f) सामाजिक क्षेत्रों में खर्च के मामले में आप मनमोहन सिंह को कामयाब मानते हैं या नाकाम?
कह नहीं सकते 6 फीसदी
कामयाब 18 फीसदी
कुछ हद तक कामयाब 27 फीसदी
फेल 48 फीसदी
2 (g) गठबंधन के सहयोगियों को साधने के मामले में आप मनमोहन सिंह को कामयाब मानते हैं या नाकाम?
कह नहीं सकते 7 फीसदी
कामयाब 31 फीसदी
कुछ हद तक कामयाब 25 फीसदी
फेल 36 फीसदी
2 (h) सरकार में भ्रष्टाचार से निपटने के मसले पर आप मनमोहन सिंह को कामयाब मानते हैं या नाकाम?
कह नहीं सकते 2 फीसदी
कामयाब 13 फीसदी
कुछ हद तक कामयाब 16 फीसदी
फेल 69 फीसदी
2 (i) प्रधानमंत्री कार्यालय को सत्ता का स्वतंत्र केंद्र बनाए रखने के मुद्दे पर आप मनमोहन सिंह को कामयाब मानते हैं या नाकाम?
कह नहीं सकते 9 फीसदी
कामयाब 29 फीसदी
कुछ हद तक कामयाब 23 फीसदी
फेल 39 फीसदी
3. यूपीए-3 के सत्ता में लौटने पर कौन बने प्रधानमंत्री?
कह नहीं सकते 13 फीसदी
राहुल गांधी 44 फीसदी
मनमोहन सिंह 15 फीसदी
पी चिदंबरम 9 फीसदी
एके एंटनी 6 फीसदी
अन्य 12 फीसदी
4. यूपीए सरकार में कौन रहे बेहतर गृहमंत्री?
कह नहीं सकते- 17 फीसदी
सुशील कुमार शिंदे- 20 फीसदी
पी चिंदबरम- 64 फीसदी
5. 2014 में मोदी और राहुल में पीएम के तौर पर आपकी पसंद?
नरेंद्र मोदी- 59
राहुल गांधी- 35
इनमें से कोई नहीं- 4 फीसदी
कह नहीं सकते: 2 फीसदी