scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में 6 नक्सली गिरफ्तार, गाडि़यां जब्‍त

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की पुलिस ने कांग्रेस नेता के घर में तथा पुलिस थाने में हमला करने के आरोपी छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है और हमले में प्रयुक्त पांच गाड़ियों को जब्त किया है.

Advertisement
X

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की पुलिस ने कांग्रेस नेता के घर में तथा पुलिस थाने में हमला करने के आरोपी छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है और हमले में प्रयुक्त पांच गाड़ियों को जब्त किया है.

Advertisement

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की सात और आठ तारीख को कांग्रेस के नेता अवधेश गौतम के घर पर हमला करने और उसके रिश्तेदार समेत दो लोगों की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने छह नक्सलियों छन्नू राम मण्डावी अन्नु फुटाने उर्फ अनिल कुमार सुदरू राम कुंजाम आंदा हरीश पोडियामी और रामू भस्कर को गिरफ्तार किया है तथा इनके पास से चार बोलेरो जीप और एक मोटर साइकिल बरामद किया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवधेश गौतम के घर नक्सली हमले के बाद नक्सलियों की खोज के लिए विभिन्न स्थानों के लिए पुलिस बल रवाना किया गया था. इसी दौरान जिले की पुलिस को जानकारी मिली कि हमले में लगभग 150 नक्सली शामिल थे जिन्होंने थाने और गौतम के घर पर एक साथ हमला किया था.{mospagebreak}उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आज छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छह नक्सलियों को बोलनार गीदम कड़मपाल पोटाली और कुपेर गांव से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
Advertisement