छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की पुलिस ने कांग्रेस नेता के घर में तथा पुलिस थाने में हमला करने के आरोपी छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है और हमले में प्रयुक्त पांच गाड़ियों को जब्त किया है.
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की सात और आठ तारीख को कांग्रेस के नेता अवधेश गौतम के घर पर हमला करने और उसके रिश्तेदार समेत दो लोगों की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने छह नक्सलियों छन्नू राम मण्डावी अन्नु फुटाने उर्फ अनिल कुमार सुदरू राम कुंजाम आंदा हरीश पोडियामी और रामू भस्कर को गिरफ्तार किया है तथा इनके पास से चार बोलेरो जीप और एक मोटर साइकिल बरामद किया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवधेश गौतम के घर नक्सली हमले के बाद नक्सलियों की खोज के लिए विभिन्न स्थानों के लिए पुलिस बल रवाना किया गया था. इसी दौरान जिले की पुलिस को जानकारी मिली कि हमले में लगभग 150 नक्सली शामिल थे जिन्होंने थाने और गौतम के घर पर एक साथ हमला किया था.{mospagebreak}उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आज छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छह नक्सलियों को बोलनार गीदम कड़मपाल पोटाली और कुपेर गांव से गिरफ्तार किया गया.