scorecardresearch
 

शिवहर में नक्सली हमले में 6 पुलिसकर्मी शहीद

बिहार के शिवहर जिले के श्याम भिट्टा थाना अंतर्गत झिटकिया गांव के समीप देर शाम नक्सलियों द्वारा बिछाई गई एक बारूदी सुरंग की चपेट में आने से श्याम भिट्टा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह और सैप के चार जवान शहीद हो गए.

Advertisement
X

Advertisement

बिहार के शिवहर जिले के श्याम भिट्टा थाना अंतर्गत झिटकिया गांव के समीप देर शाम नक्सलियों द्वारा बिछाई गई एक बारूदी सुरंग की चपेट में आने से श्याम भिट्टा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह और सैप के चार जवान शहीद हो गए.

इस विस्फोट में पुलिस का वाहन चालक भी मारा गया.

राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बताया कि इस हमले में एक सैप जवान घायल भी हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि शिवहर के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सीआरपीएफ और एसटीएफ की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और इलाके की नाकेबंदी कर नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह सैप के जवानों के साथ रात्रि गश्त पर निकले थे कि उनका वाहन झिटकिया गांव के समीप सड़क के नीचे बिछाई गई बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया.

Advertisement

नीलमणि ने बताया कि हमले में शहीद प्रत्येक पुलिसकर्मी के परिजनों को बीमा नीति के तहत 13 लाख 75 हजार रुपये दिए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement